रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Son of the minister Manipur death
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अगस्त 2017 (10:22 IST)

मणिपुर के पूर्व मंत्री के बेटे की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

मणिपुर के पूर्व मंत्री के बेटे की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत - Son of the minister Manipur death
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके में एक रेस्तरां की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मणिपुर के पूर्व शिक्षामंत्री के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि 19 वर्षीय सिद्धार्थ मणिपुर के पूर्व शिक्षामंत्री एम. ओकेंड्रू का बेटा था। वह दिल्ली पढ़ाई करने आया था और अपने सगे भाई-बहनों के साथ सफदरजंग में रह रहा था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4.10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेस्तरां की छत से गिर गया है। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हाफिज सईद की पार्टी ने कुलसुम नवाज के खिलाफ उम्मीदवार उतारा