• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Somendrath Mitra elected Congress president of Bengal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (17:46 IST)

सोमेंद्रनाथ मित्र बने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष

Somendranath Mitra
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सोमेंद्रनाथ मित्र को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष और 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के साथ ही चुनाव प्रचार, घोषणा पत्र, सोशल मीडिया तथा प्रचार समिति के अध्यक्षों की नियुक्त की है।
 
 
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि मित्र को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही वरिष्ठ नेता शंकर मालाकार, नेपाल महतो, अबु हसेम खान चौधरी तथा दीपा दासमुंशी को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
 
लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी को प्रचार समिति, प्रदीप भट्टाचार्य को समन्वय समिति, अभिजीत मुखर्जी को घोषणा पत्र तथा अमिताभ चक्रवर्ती को जनसंपर्क एवं संचार विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही शुभांकर सरकार को समन्वय समिति का संयोजक और संतोष पाठक को घोषणा पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में अपहरण के बाद तीन पुलिसकर्मियों की हत्या