• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. soldier killed in Bhagalpur
Written By
Last Modified: भागलपुर , गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (12:04 IST)

सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

Bhagalpur
भागलपुर। बिहार में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर-किऊल रेल खंड के सुलतानगंज और बरियारपुर स्टेशन के बीच अपराधियों ने बुधवार देर रात ट्रेन में सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
रेलवे पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि भागलपुर से जमालपुर जा रही ट्रेन में सवार सेना के जवान उमेश साह की सुल्तानगंज और बरियारपुर स्टेशन के बीच अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
 
सूत्रों ने बताया कि मृतक जवान मुंगेर का निवासी था और वह छुट्टी में अपने घर जा रहा था। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ा सवाल! क्यों समय पर नहीं लौट रहा मानसून...