• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. So far 117480 youths have been registered under Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (23:40 IST)

'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अब तक 117480 युवा पंजीकृत

'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अब तक 117480 युवा पंजीकृत - So far 117480 youths have been registered under Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana : प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अब तक लगभग 1 लाख 17 हज़ार 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में अब तक 11 हज़ार 296 प्रतिष्ठानों ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 37 हज़ार 227 पद प्रकाशित किए गए हैं।

जिलेवार पंजीयन : मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं में आगर-मालवा ज़िले में अब तक 910 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया है, अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर में 1870, बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181, बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050, देवास में 1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियर में 3564, हरदा में 692, नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में 632, कटनी में 2509, खरगोन में 1713, मंडला में 1705, मंदसौर में 2800, मुरैना में 2356, नरसिंहपुर में 3025, नीमच में 1069, निवाड़ी में 694, पन्ना में 1825, रायसेन में 2448 , राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना में 5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014, शाजापुर में 1839, श्योपुर में 784, शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में 2607, उमरिया में 1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में अपना पंजीयन कराया है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या, शव के किए टुकड़े, CM सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश