गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jain muni killed in Karnataka, Chief Minister Siddaramaiah orders inquiry
Written By
Last Modified: बेलगावी (कर्नाटक) , रविवार, 9 जुलाई 2023 (00:14 IST)

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या, शव के किए टुकड़े, CM सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या, शव के किए टुकड़े, CM सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश - Jain muni killed in Karnataka, Chief Minister Siddaramaiah orders inquiry
Jain muni murder case : कर्नाटक के बेलगावी जिले के एक गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जैन मुनि के शव के टुकड़े बोरवेल से बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस भयावह घटना के आलोक में एक जांच दल का गठन किया और अधिकारियों को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। जिले की चिकोड़ी तालुक में कुएं में शव के टुकड़े मिले हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस भयावह घटना के आलोक में एक जांच दल का गठन किया और अधिकारियों को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।
 
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में नारायण बसप्पा मादी और हासन दलायथ नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्ष से नंदी पर्वत जैन बसदी में रह रहे थे।
 
अधिकारी ने बताया, छह जुलाई को बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधक ने जैन मुनि के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। हमने जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि जैन धर्म के दिगंबर संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले मुनि पैसे उधार देते थे। बताया जाता है कि संदिग्धों ने उनसे पैसे उधार लिए थे।
 
अधिकारी ने कहा कि जब मुनि ने आरोपियों से उधार दिए गए पैसे के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने उनकी हत्या कर दी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जैन मुनि की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले की गहन जांच करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दोषियों को अदालत से सजा मिले।
 
सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा कि आरोपियों के खिलाफ निर्मम कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। हमारे अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मैंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : हिंसा में 12 लोगों की मौत, राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग