गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. snowfall in kashmir
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जनवरी 2017 (14:28 IST)

कश्मीर में भारी हिमपात, देश के दूसरे भागों से संपर्क कटा

Snow Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में भारी हिमपात के कारण बुधवार को लगातार तीसरे दिन कश्मीर देश के दूसरे हिस्सों से कटा हुआ है।
 
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की लगभग तीन सौ किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर फंसे वाहनों के लिए मंगलवार को इसे यातायात के लिए खोला गया था, लेकिन ताजा हिमपात के बाद सड़क पर बर्फ और फिसलन की स्थिति के बाद इसे फिर से बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में सड़क पर पांच फुट बर्फ जमा हुई है।
  
उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर फंसे यात्री वाहनों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। अभी भी यहां हिमपात जारी है और जवाहर सुरंग, बनिहाल, शैतान नाले तथा पटनीटॉप दो से पांच फुट बर्फ जमा है।
 
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) अत्याधुनिक मशीनों की मदद से राजमार्ग से बर्फ को हटाने के काम में लगा है, लेकिन हिमपात और भूस्खलन के कारण उनके काम में रुकावट आ रही है।
 
उन्होंने कहा कि भारी हिमपात के कारण बुधवार को इस मार्ग को बहाल करना काफी मुश्किल है और बीआरओ से हरी झंडी मिलने के बाद ही यातायात को फिर से शुरू किया जाएगा। बनिहाल, रामबन और बटोटे तथा अन्य जगहों पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीन ने दी धमकी 10 घंटे में दिल्ली तक पहुंच जाएंगे हमारे जवान