गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snowfall, cold wave intensifies in many parts of Himachal
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2020 (12:58 IST)

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में बर्फबारी, शीतलहर हुई तेज

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में बर्फबारी, शीतलहर हुई तेज - Snowfall, cold wave intensifies in many parts of Himachal
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कई ऊपरी इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है। रातभर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य में शीतलहर और तेज हो गई है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई है। रातभर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य में शीतलहर और तेज हो गई है।

शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमापति जम्वाल ने कहा कि शिमला जिले में कुफरी, खड़ापत्थर, नारकंडा और खिड़की में रातभर हुई बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
Corona virus : अमेरिका में दूतावास ने कहा, गैर जरूरी यात्राओं को टालें भारतीय छात्र