• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snow case on Shivling in Trimbakeshwar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (16:36 IST)

त्र्यंबकेश्वर में शिवलिंग पर बर्फ का मामला, पुजारियों का कृत्य आया सामने

trimbakeshwar
नासिक। महाराष्ट्र में नासिक जिले के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पिछले साल जून में 'शिवलिंग' पर बर्फ के सिलसिले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच समिति ने इस घटना को फर्जी करार दिया है और इस कृत्य के लिए 3 पुजारियों पर आरोप लगाया है।
 
शिवलिंग पर बर्फ का वीडियो, जो कथित रूप से 30 जून, 2022 को पहली बार दिखा था, तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि विशेषज्ञों और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं ने इसके समय को लेकर सवाल उठाया, क्योंकि यह गर्मी का महीना था और इस तरह के बर्फ के निर्माण के लिए अनुकूल जलवायु संबंधी दशाओं का अभाव था।
 
एक पदाधिकारी ने कहा कि मंदिर न्यास की ओर से इस मामले में जांच के लिए गठित समिति सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने के बाद 3 पुजारियों तक पहुंची है, जो इसमें कथित रूप से शामिल थे। इस घटना की जांच तब शुरू की गई, जब अमरनाथ यात्रा चल रही थी।
 
मंदिर के न्यासी प्रशांत गैधानी ने कहा कि तीनों पुजारियों ने बर्फ के टुकड़े को शिवलिंग पर रखा और इसका एक वीडियो प्रसारित किया। उन्होंने अमरनाथ गुफा मंदिर (जम्मू-कश्मीर में) के उद्घाटन के साथ-साथ यहां भी भक्तों को आकर्षित करने के लिए कथित तौर पर इस कार्य को अंजाम दिया था।
 
उन्होंने विस्तार से बताया कि 'पुरोहित' मंदिर में अनुष्ठान और प्रार्थना करते हैं जबकि 'पुजारी' पवित्र गर्भगृह के रखरखाव और प्रबंधन में शामिल होते हैं जिसमें निर्माल्य की सफाई शामिल है। त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मंदिर के पदाधिकारी राशवी जाधव की शिकायत के आधार पर 3 पुजारियों के खिलाफ 8 फरवरी को पूजाघर में अपराध करने, ठगी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया।
 
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और जांच जारी है। त्र्यंबकेश्वर मंदिर गोदावरी के मुहाने पर स्थित है, जो देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले गर्माया डिलिस्टिंग का मुद्दा, आदिवासी कोटे से नौकरी पाने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा