• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Snakes, scorpions, social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जुलाई 2016 (15:51 IST)

सावधान! कहीं आपके जूते में सांप तो नहीं...(वीडियो)

सावधान! कहीं आपके जूते में सांप तो नहीं...(वीडियो) - Snakes, scorpions, social media
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जूते में सांप दिख रहा है। जैसे ही जूते को हिलाया जाता है सांप अपना फन फैला लेता है। 
दरअसल, इस वीडियो का उद्देश्य लोगों सतर्क करना है। क्योंकि बारिश के दिनों में सांप, बिच्छू आदि अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं। इस दौरान वे रेंगते हुए जूते या अन्य सामान में जाकर बैठ जाते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में तो इस तरह की घटनाएं ज्यादा ही देखने को मिलती हैं। 
 
यदि आसपास सांप-बिच्छू आदि दिखाई देते हैं तो रात के समय विशेष सतर्कता बरतें क्योंकि इस मौसम में कोई भी जहरीला जीव-जंतु जूतों को अपना ठिकाना बना सकता है। अत: बारिश के मौसम में विशेष रूप से सावधानी बरतें। 
ये भी पढ़ें
सरकारी कामकाज में हिन्दी की अनदेखी पर उमा भारती ने जताया रोष