शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snake skin found in parcel, restaurant closed in Thiruvananthapuram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (19:03 IST)

होटल में ऑर्डर किए खाने में मिली सांप की खाल, घरवाले भी हैरान

होटल में ऑर्डर किए खाने में मिली सांप की खाल, घरवाले भी हैरान - Snake skin found in parcel, restaurant closed in Thiruvananthapuram
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने होटल में खाने का ऑर्डर दिया। यह होटल से खाने का पार्सल आया तो परिवार के होश उड़ गए। जब उसकी पैकिंग खोली गई तो उसमें सांप की खाल मिली।
 
इसके बाद परिवार की ओर से पूरे मामले की शिकायत की गई, जिसके बाद होटल को अस्थायी रूप से बंद करा दिया गया है। 
 
परिवार की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने होटल की जांच की। इसके बाद होटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। होटल में बचे हुए खाने को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
कारगिल के जख्म, शहीद सौरभ कालिया के पिता को आज भी है न्याय का इंतजार