कुपवाड़ा पुलिस की SIU ने जब्त की पाकिस्तानी आतंकी की संपत्ति
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा पुलिस की विशेष जांच इकाई (SIU) ने कई आतंकी गतिविधियों में शामिल पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी की संपत्ति को गुरुवार को जब्त कर लिया।
अल्मास रिजवान खान नामक आतंकवादी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का सदस्य है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से संबद्ध है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान मूल रूप से कुपवाड़ा के दिवेर लोलाब का रहने वाला है और वह 1990 के दशक में पाकिस्तान चला गया था। पुलिस के अनुसार उसके बाद वह जम्मू-कश्मीर की शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।
अधिकारी ने कहा कि खान पहले तहरीक जेहादी इस्लामी का सदस्य था, लेकिन बाद में वह टीआरएफ से जुड़ गया। खुफिया जानकारी एकत्र करने और सावधानीपूर्वक जांच के बाद कुपवाड़ा पुलिस की एसआईयू टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी की 26 कनाल और चार मरला (3.25 एकड़) जमीन की पहचान की और उसे कुर्क कर लिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)