• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivsena attacks Devendra Fadanvees
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (15:37 IST)

मुंढे पर फैसले से पहले शिवसेना ने फडणवीस पर साधा निशाना

मुंढे पर फैसले से पहले शिवसेना ने फडणवीस पर साधा निशाना - Shivsena attacks Devendra Fadanvees
मुंबई। नवी मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे के खिलाफ पारित किए गए अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर उलझन में फंसे फडणवीस पर तंज कसते हुए गुरुवार को शिवसेना ने उन्हें नसीहत दी है कि वे इस मुद्दे पर बेवजह अड़ियल बनने के बजाय लोकतांत्रिक राह पकड़ें और अधिकारी को हटा दें।
 
राकांपा शासित एनएमएमसी में भाजपा के 6 पार्षदों को छोड़कर 105 पार्षदों ने मुंढ़े के कामकाज के तानाशाही अंदाज के खिलाफ एकमत होकर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव का शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस और निर्दलीयों ने समर्थन किया था।
 
मंगलवार को एनएमएमसी के महापौर सुधाकर सोनावणे ने मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग करते हुए कहा था कि उक्त अधिकारी नगर निकाय की अध्यक्षता के सभी अधिकार खो चुका है। हालांकि मुंढ़े के मामले में अंतिम फैसला फडणवीस को लेना है, क्योंकि शहरी विकास विभाग का प्रभार उन्हीं के पास है।
 
शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री को बेवजह का अड़ियलपन नहीं दिखाना चाहिए। यदि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि निकाय प्रमुख के खिलाफ खड़े हो गए हैं तो राज्य सरकार को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। (भाषा)