• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena targets Modi after the stadium was renamed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (15:09 IST)

स्टेडियम का नाम बदलकर मोदी के नाम पर रखे जाने पर शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना

स्टेडियम का नाम बदलकर मोदी के नाम पर रखे जाने पर शिवसेना ने साधा सरकार पर निशाना - Shiv Sena targets Modi after the stadium was renamed
मुंबई। अहमदाबाद के सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखने को लेकर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रचंड बहुमत का मतलब बेपरवाह बर्ताव करने का लाइसेंस नहीं है। शिवसेना ने कहा कि पिछले 5 साल में आरोप लगाए गए कि कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार ने इतिहास से सरदार वल्लभ भाई पटेल का नामोनिशान मिटाने का प्रयास किया। लेकिन स्टेडियम का नाम बदले जाने से यह जाहिर हो गया है कि असल में कौन ऐसा प्रयास कर रहा है?
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी-शाह (नरेन्द्र मोदी-अमित शाह) सरकार गुजरात में हर बड़ा काम करना चाहती है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन ऐसा लगता है कि वे भूल गए हैं कि वे देश का नेतृत्व कर रहे हैं। अहमदाबाद (गुजरात) में मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर 'नरेन्द्र मोदी स्टेडियम' कर दिया गया। अब तक मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम था। अब मोदी के नाम वाला यह स्टेडियम सबसे बड़ा होगा।
 
संपादकीय में कहा गया कि इस कदम की आलोचना क्यों हो रही है? इसलिए कि पहले मोटेरा स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था और अब इसका नाम मोदी के नाम पर रख दिया गया है। 'सामना' में कहा गया है कि नि:संदेह मोदी महान नेता हैं, लेकिन यदि उनके अंधभक्तों को लगता है कि वे महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल या इंदिरा गांधी से भी महान हैं, तो इसे अंधभक्ति में एक और मुकाम मानना चाहिए।
संपादकीय में कहा गया कि जिन लोगों ने मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा है, दरअसल उन्होंने मोदी का कद घटाने का प्रयास किया है। शिवसेना ने कहा कि मोदी लोकप्रिय नेता हैं। लोगों ने उन्हें प्रचंड जनादेश दिया। लेकिन बहुमत का मतलब बेपरवाह बर्ताव करने का लाइसेंस नहीं है। सरदार पटेल और नेहरू के पास बहुमत देश के विकास की आधारशिला रखने के लिए था।
 
'सामना' में कहा गया कि नेहरू ने आईआईटी, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, भाखड़ा नांगल परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया। लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान क्या काम हुआ? सरदार पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया। 'सामना' में कहा गया है कि सरदार पटेल का कल तक गुणगान करने वाले लोग एक स्टेडियम के नाम के लिए सरदार पटेल के विरोधी बन रहे हैं। ऐसा लगता है कि आज की राजनीति में पटेल का महत्व खत्म हो गया है और यही चीज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद नेताजी (सुभाष चंद्र) बोस के साथ होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुमराह को पूरे टेस्ट में नहीं मिला 1 भी विकेट, ब्रॉड एंडरसन के भी रहे यह हाल