शिशिर शिंदे ने छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ, 32 साल पहले वानखेड़े की पिच खोदकर हुए थे चर्चित
Maharashtra Political News : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता शिशिर शिंदे ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 32 साल पहले भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए उन्होंने वानखेड़े की पिच खोद दी थी। शिशिर के इस्तीफे को उद्धव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
शिंदे ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि एक साल पहले शिवसेना (यूबीटी) का उपनेता नियुक्त किए जाने के बावजूद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। पिछले 6 महीने में उनका ठाकरे से मिलना असंभव हो गया था।
शिवसेना के तेजतर्रार नेता शिंदे 1991 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान मैच रोकने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच खोद दी थी।
बाद में वह शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए थे। वह 2009 में उपनगरीय भांडुप से विधायक चुने गए थे। 2018 में वह शिवसेना में लौट आए थे। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtesy : shishir shinde twitter account