गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shirdi, Sanibaba temple offering, offering of 9.84 crore
Written By

सांईंबाबा मंदिर को 9 दिन में 9.84 करोड़ रुपए का चढ़ावा

सांईंबाबा मंदिर को 9 दिन में 9.84 करोड़ रुपए का चढ़ावा - Shirdi, Sanibaba temple offering, offering of 9.84 crore
शिरडी। महाराष्ट्र के शिरडी स्थित सांईंबाबा मंदिर को 25 दिसंबर से दो जनवरी के बीच 9.84 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया है। इस दौरान नौ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। 
श्री सांईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सदस्य सचिन ताम्बे ने कहा कि मंदिर के विभिन्न दान पात्रों में 5.35 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया जबकि शेष धन डेबिटकार्ड, चेक या ड्राफ्ट, ऑनलाइन ट्रांसफर तथा सोने-चांदी के गहनों आदि के रूप में आया है।
 
ताम्बे ने बताया कि मंदिर को वीआईपी दर्शन पास के जरिए 1.23 करोड़ रुपए मिले हैं जबकि 2.31 लाख रुपए मनीऑर्डर के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। 
 
नकद दान के अलावा ट्रस्ट को सोने-चांदी के गहने तथा अन्य वस्तुएं भी मिली हैं। छत्तीसगढ़ के एक श्रद्धालु ने करीब एक किलोग्राम वजनी सोने की थाली भेंट की है, जबकि स्थानीय महिला ने सोने की चटाई मंदिर में चढ़ाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी में दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं : ममता बनर्जी