रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ship carrying heroine worth Rs 3500 crore seized off Gujarat coast
Written By
Last Updated :पोरबंदर , रविवार, 30 जुलाई 2017 (15:09 IST)

गुजरात आ रही 3500 करोड़ की हेरोइन बरामद

गुजरात आ रही 3500 करोड़ की हेरोइन बरामद - Ship carrying heroine worth Rs 3500 crore seized off Gujarat coast
पोरबंदर। भारतीय तटरक्षक दल (कोस्ट गार्ड) ने गुजरात तट के पास समुद्र में एक विदेशी जहाज से 3500 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 1500 किलो हेरोइन (ड्रग्स) बरामद किया है।
 
बताया जा रहा है कि बडे पैमाने पर मादक पदार्थों की खेप की समुद्र के रास्ते तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर पिछले कुछ समय से समुद्र में चौकसी बढ़ा दी गई थी और इसी दौरान कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्र पावक ने एक विदेशी जहाज की तलाशी ली।
 
इसके ऊपर बनी एक मोटी क्षैतिज पाइपनुमा संरचना के भीतर छुपा कर रखी गई करीब 1500 किलो हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 3500 करोड़ आंकी गई है। जहाज को जब्त तथा इसमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इसे पोरबंदर लाया जा रहा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भाजपा की नजर अब मुलायम के वोट बैंक पर