शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sex racket case, Meghalaya MLA Arrest
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जनवरी 2017 (19:17 IST)

सेक्स रैकेट : मेघालय का विधायक गिरफ्तार

Sex racket case । सेक्स रैकेट : मेघालय का विधायक गिरफ्तार - Sex racket case, Meghalaya MLA Arrest
शिलांग। एक 14 साल की नाबालिग लड़की से जुड़े सेक्स रैकेट के मामले में वांछित मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस दोरफांग को असम से गिरफ्तार किया गया है। विधायक की  गिरफ्तारी 'लुक आउट नोटिस' जारी करने के 1 दिन बाद हुई। राज्य पुलिस ने पड़ोसी राज्यों  की पुलिस से विधायक की तलाश में मदद मांगी थी।
 
पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक एम. खारकरंग ने बताया कि हमने दोरफांग को  गिरफ्तार कर लिया है और यहां ले आए हैं। अब उन्हें मुकदमे का सामना करना होगा।  खारकरंग ने इस बाबत ज्यादा जानकारी नहीं दी कि आरोपी विधायक कहां छिपे थे।
 
दोरफांग को पकड़ने के लिए पुलिस ने राज्य सहित असम की कई जगहों पर छापे मारे, जहां वे  शुक्रवार सुबह तक आते-जाते रहे थे। बहरहाल, ये छापेमारी नाकाम रहीं। दोरफांग एक सशस्त्र  संगठन के सह संस्थापक भी रह चुके हैं। उन्होंने 2007 में आत्मसमर्पण कर दिया था।
 
सेक्स रैकेट का मामला तब सामने आया, जब पिछले महीने 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की  की तस्करी के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य के गृहमंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के  स्वामित्व वाले एक अतिथि गृह के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।
 
पीड़िता को पुलिस ने अतिथि गृह के निकट से बचाया था। पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में उन सभी  लोगों के नाम बताए जो उसका यौन शोषण कर रहे थे। अदालत ने 4 जनवरी को विधायक के लिए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व सेनाक्ष्यक्ष जेजे सिंह अकाली दल में शामिल, अमरिंदर सिंह से होगी टक्कर