मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. selfie
Written By
Last Modified: चिकमंगलुरू , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (08:16 IST)

महंगा पड़ी झरने के पास सेल्फी

selfie
चिकमंगलुरू। कर्नाटक के चिकमंगलुरू जिले के चारमाडी घाट झरने के पास सेल्फी लेना दो लोगों को खासा महंगा पड़ा गया और इस दौरान पैर फिसलने से दो लोगों की मौत हो गई। 
   
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ निकट के झरना में सेल्फी ले रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से नदी में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुरूवनुरू गांव निवासी नागभूसण (38) और हनुमंथप्पा (34) के रूप में की गई है।
 
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ कार से भ्रमण पर धर्मशातला जा रहे थे। वे रास्ते में चित्रदुर्गा उतरकर नदी के किनारे सेल्फी लेने लगे कि अचानक वो फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। अन्य दोस्तों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिग्गज गायिका मुबारक बेगम नहीं रहीं