Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (08:31 IST)
दिग्गज गायिका मुबारक बेगम नहीं रहीं
मुंबई। किसी वक्त लाखों दिलों पर राज करने वाली पार्श्व गायिका मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात यहां जोगेश्वरी स्थित अपने घर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका जोगेश्वरी में अपने घर में रात साढ़े नौ बजे निधन हो गया। वह कुछ वक्त से बीमार थीं।
मुबारक बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और ग़ज़लों को अपनी आवाज दी थी जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है।
बेगम ने 1961 में आई फिल्म 'हमारी याद आएगी' का सदाबहार गाना 'कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी' को अपनी आवाज दी थी। वह कुछ सालों से बीमार चल रही थीं। (भाषा)