गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Schools and colleges will remain closed in Uttar Pradesh till February 6
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (20:54 IST)

UP में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, तेजी से बढ़ रहे Corona के मामले

UP में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, तेजी से बढ़ रहे Corona के मामले - Schools and colleges will remain closed in Uttar Pradesh till February 6
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार के कारण योगी सरकार ने 6 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले यह आदेश 30 जनवरी के लिए जारी किए गए थे।

खबरों के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। पिछले दिनों इससे मौत भी हुई हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान पहले की तरह ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

इससे पहले 15 फरवरी तक उत्‍तर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने स्पष्ट किया था कि सरकार द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 7907 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14993 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। 
ये भी पढ़ें
केरल में कोरोना के 54000 से ज्यादा केस, 13 लोगों की मौत