प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन से पाकिस्तान बात, धर्मगुरु समेत 5 हिरासत में
भुज। गुजरात के कच्छ जिले के एक सीमावर्ती इलाके से प्रतिबंधित थुराया सैटेलाइट फोन के जरिए सीमापार पाकिस्तान बात करने के मामले में पुलिस ने एक धर्मगुरु समेत 5 लोगों को पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि वायुसेना ने गत 26 जून को सीमा के निकट बेरडो के पास अहिरपट्टी क्षेत्र से किसी व्यक्ति के पाकिस्तान से आए कॉल को थुराया फोन (जो पाकिस्तान में इस्तेमाल होता है लेकिन भारत में सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधित है) से रिसीव करने की सूचना दी थी। पुलिस 24 टीमें बनाकर पिछले 3 दिनों से गुप्त छापेमारी अभियान चला रही थी।
इस दौरान एक धर्मगुरु समेत कुल 5 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल की टीमें पूछताछ कर रही हैं। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित कच्छ जिले से कई बार पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा जा चुका है। (वार्ता)