रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sasikala, Anna Dravida Munnetra Kazhagam
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (19:54 IST)

शशिकला बन सकती हैं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री

शशिकला बन सकती हैं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री - Sasikala, Anna Dravida Munnetra Kazhagam
चेन्नई। अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव वीके शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारे में तेज होती अटकलें और पार्टी के एक बड़े धड़े की महासचिव के मुख्यमंत्री की बागडोर संभालने की जोर पकड़ती मांग के बीच रविवार को होने वाली पार्टी विधायकों की बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं है, लेकिन बैठक के दौरान विधायक पार्टी महासचिव से मुख्यमंत्री बनने की अपील करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी रही श्रीमती शशिकला बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
 
अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा है कि श्रीमती शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में रविवार की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से विधायकों से उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर रिपोर्ट मांगे जाने के साथ ही आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव के संदर्भ में चर्चा की जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंजाब में 70 प्रतिशत मतदान, हिंसा की छिटपुट घटनाएं