शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sanjay Raut says, Next Shivsena CM will be from Maharashtra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (11:20 IST)

संजय राउत का बड़ा बयान, शरद पवार नहीं, शिवसेना से होगा महाराष्‍ट्र का सीएम

संजय राउत का बड़ा बयान, शरद पवार नहीं, शिवसेना से होगा महाराष्‍ट्र का सीएम - Sanjay Raut says, Next Shivsena CM will be from Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि शरद पवार नहीं, राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। अगर 4 दिनों में इस मामले में फैसला नहीं हुआ तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।
 
राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और न्याय की खातिर लड़ाई में उनकी पार्टी की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बारे में फैसला महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।
 
शिवसेना के राकांपा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की खबरों के बीच राउत ने कहा कि शरद पवार राज्य के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे। मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान के चलते अब तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है।
 
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को ही घोषित हो गए थे जिसमें भगवा गठबंधन (भाजपा-शिवसेना) को 161 सीटें मिलीं जो 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े 145 से कहीं अधिक है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।
ये भी पढ़ें
PF घोटाला : पूर्व एमडी हिरासत में, पूछताछ के बाद हो सकती है गिरफ्तारी