शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sanjay Raut accused of harassment of woman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 जून 2021 (16:17 IST)

संजय राउत पर महिला के उत्पीड़न का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए वक्त मांगा

संजय राउत पर महिला के उत्पीड़न का आरोप, पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए वक्त मांगा - Sanjay Raut accused of harassment of woman
मुंबई। मुंबई पुलिस ने शिवसेना नेता संजय राउत के कहने पर कुछ लोगों द्वारा 36 वर्षीय महिला का पीछा करने तथा उसका उत्पीड़न करने के आरोपों की जांच के लिए बंबई उच्च न्यायालय से गुरुवार को और वक्त मांगा। इस महिला ने अलग रह रहे अपने पति पर भी ऐसे ही आरोप लगाए।

उच्च न्यायालय ने 22 जून को पुलिस आयुक्त को इस मामले की जांच करने और 24 जून तक अदालत को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को लोक अभियोजक दीपक ठाकरे ने अदालत को बताया कि पुलिस आयुक्त ने रिपोर्ट देने के लिए अदालत से और वक्त मांगा है।

ठाकरे ने कहा, पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज मांगे गए। वह जांच करेंगे और एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।पीठ ने इसे स्वीकार कर लिया और एक जुलाई तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, लेकिन साथ ही अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें इसके बाद और वक्त नहीं दिया जाएगा।
महिला ने अपनी याचिका में कहा कि उसने 2013 और 2018 में तीन शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस साल मार्च में जब याचिका पर सुनवाई की गई तो राउत के वकील प्रसाद धाकेफल्कर ने याचिका का विरोध किया और आरोपों से इनकार किया था।
उन्होंने तब कहा था कि याचिकाकर्ता शिवसेना नेता की पारिवारिक मित्र और बेटी की तरह थीं। महिला ने फर्जी पीएचडी प्रमाण पत्र के मामले में बांद्रा पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अलग से एक याचिका भी गुरुवार को दायर की। वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Reliance Jio और Google 10 सितंबर को लांच करेंगे दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन jiophone-next, बदल देगा 30 करोड़ लोगों की‍ जिंदगी