रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan, minor girl, Galaxy apartment Bandra
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (18:02 IST)

छह फुट ऊंची दीवार फांदकर सलमान से मिलने पहुंची नाबालिग...

Salman Khan
मुंबई। पश्चिम उपनगर बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की छह फुट ऊंची दीवार फांदकर सलमान खान से मिलने की इच्छा लेकर भोपाल से भागकर आई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।


रिपोर्ट के अनुसार लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा है और भोपाल के समीप बैरसिया की रहने वाली है। मंगलवार को जब वह सलमान खान के घर की छह फुट ऊंची दीवार लांघ गई तो सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया।

पूछने पर लड़की ने बताया कि उसे सलमान से मिलना है। बाद में उसे बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने लड़की को मंगलवार को ही बाल सुधार गृह में भेज दिया। छात्रा के मोबाइल फोन से पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो लोड किया