• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan, controversial statements
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (23:15 IST)

विवादित बयान मामले में सलमान खान को कोर्ट का समन

Regional News
मुंबई। महाराष्ट्र महिला आयोग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को अब 14 जुलाई को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने के लिए आज कहा। सलमान ने फिल्म सुल्‍तान के प्रचार के लिए मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न पूछने पर कहा था कि उन्होंने फिल्म में पहलवान का किरदार निभाया है और फिल्म की शूटिंग के दौरान 120 किलो के पहलवानों को 10-10 बार उठाना पड़ता और शूटिंग के अंत में वह 'बलात्कार पीड़िता' जैसा महसूस करते थे।
इसी बयान के संबंध में महिला आयोग ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सलमान को हाजिर होकर जवाब देने के लिए कहा था। आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने आज कहा कि उन्होंने सलमान खान को 14 जुलाई को हाजिर होने के लिए एक अन्य समन भेजा है।
 
पिछली बार आयोग के पैनल ने सलमान के जवाब को खारिज कर 7 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा था लेकिन आज ईद की छुट्टी होने के कारण अब 14 जुलाई को बुलाया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान को समन जारी कर कल दिल्ली में स्वयं पेश होने के लिए समन जारी किया है।
 
सलमान खान के वकील ने 29 जून को महाराष्ट्र महिला आयोग को एक पत्र देकर निवेदन किया था कि जब दिल्ली की राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है तो इसे महाराष्ट्र में नहीं चलाया जाए। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
आईएस के वीडियो में दिखे गायक और एमबीए युवक