रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. salary of mla of kerala
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , बुधवार, 28 मार्च 2018 (11:20 IST)

खुश हुए केरल के विधायक, दोगुना हुआ वेतन

kerala assembly
तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में मंत्रियों, विधायकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता और मुख्य सचेतक के वेतन तथा भत्ते बढ़ाने संबंधी एक विधेयक पारित हो गया। इससे वेतन तथा भत्तों में करीब दोगुना बढ़ोतरी होगी। यह 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।
 
इसके साथ ही मंत्रियों और अन्य के वेतन एवं भत्ते 55,000 रुपए से बढ़कर 90,500 रुपए हो जाएंगे और विधायकों के 39,500 रुपए से बढ़कर 70,000 रुपए हो जाएंगे।
 
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जेएम जेम्स आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन एवं भत्तों में बदलाव के लिए यह विधेयक लाया गया। इससे पहले वर्ष 2012 में वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए कौन हैं कर्नाटक चुनाव तारीख लीक करने वाले अमित मालवीय