• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Saharanpur Violence
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 25 मई 2017 (10:21 IST)

सहारनपुर हिंसा: धारा 144 लागू, सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज पर लगी रोक

सहारनपुर हिंसा: धारा 144 लागू,  सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज पर लगी रोक - Saharanpur Violence
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने मोबाइल प्रदाता कंपनियों को मैसेज व सोशल मीडिया पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं।  हालात को देखते हुए यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन ने मोबाइल और इंटरनेट पर रोक लगा दी है। 
 
इस मामले में लोकल इंटेलिजेंस ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक रिपोर्ट भी सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार हिंसा के लिए 'भीम आर्मी' नामक संगठन को जिम्मेदार माना जा रहा है जिसके मुखिया चंद्रशेखर का संपर्क मायावती के भाई आनंद कुमार के साथ लगातर होने की बात भी सामने आई है। 
 
इस मामले के खिलाफ कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई है और 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। योगी सरकार ने इस हिंसा को गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसएसपी को हटा दिया है। जबकि मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक के तबादले कर दिए गए हैं। 
 
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से भड़काऊ बयानों पर ध्यान न देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कतिपय तत्व प्रदेश के हित में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे लोग प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता के सहयोग एवं समर्थन से राज्य सरकार ऐसे तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।
 
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर की घटना के दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें दण्डित किया जा रहा है। योगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसी जाति, किसी सम्प्रदाय या किसी मजहब का प्रतिनिधित्व नहीं करती, बल्कि 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना के अनुरूप कार्य करती है। 
ये भी पढ़ें
यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट, हत्या और गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात