शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sadhu yadav gets angry after Tejashwi Yadav marriage
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (15:28 IST)

तेजस्वी की शादी से मामा साधु यादव नाराज, ट्विटर पर मचा बवाल

तेजस्वी की शादी से मामा साधु यादव नाराज, ट्विटर पर मचा बवाल - Sadhu yadav gets angry after Tejashwi Yadav marriage
पटना। राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की जल्दबाजी में हुई शादी को लेकर उनके परिवार में नाराजगी पैदा हो गई है। इस शादी में केवल करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था।
 
लालू यादव की पत्नी तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे भाई तथा कभी लालू के करीबी रहे साधु यादव अपने भांजे तेजस्वी की शादी ईसाई महिला से होने को लेकर बेहद नाराज हैं। विभिन्न समाचार माध्यमों पर साधु यादव के बयान चल रहे हैं, जिसमें वह कई मुद्दों पर लालू परिवार पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगा रहे हैं।
 
साधु ने दावा किया कि उनके दोनों भांजे तेजस्वी और तेज प्रताप आवारा हो गए हैं और यह ऐसा तथ्य है, जिससे बिहार का हर अधिकारी और यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अवगत हैं।
 
साधु ने कहा, 'तेज प्रताप और तेजस्वी ने परिवार पर जो कलंक लगाया है, उसके कारण परिवार के युवा रिश्तेदारों के लिए रिश्ते ढूंढना मुश्किल हो गया है।'
 
मामा के इन आरोपों पर तेज प्रताप ने अपने अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट कर साधु को हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी है।

सिंगापुर में रहने वाली लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने मामा साधु यादव की तुलना मथुरा के पौराणिक राक्षस राजा 'कंस' से की है, जिसका भगवान कृष्ण ने वध किया था।
 
लालू परिवार के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाजपा भी कूद पड़ी। पार्टी ने शादी के खिलाफ अपनी ओर से शिकायत भी की है।
 
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव और राज्य के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी को 'और अधिक हिम्मत' करके लड़की का 'धर्म बदले बिना' उससे शादी करनी चाहिए थी।

हालांकि, लालू परिवार की ओर से किसी ने यह नहीं कहा है कि तेजस्वी की पत्नी रेशेल आइरिस ने शादी से पहले हिंदू धर्म अपना लिया था।
ये भी पढ़ें
कोविड की वजह से न्‍यूजीलैंड में फंसा कुत्‍ता, मालिक 45,000 डॉलर खर्च कर लाएगा प्राइवेट जेट से