रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. corona, munchkin, dog, corona, coronavirus,
Written By
Last Updated : रविवार, 12 दिसंबर 2021 (15:48 IST)

कोविड की वजह से न्‍यूजीलैंड में फंसा कुत्‍ता, मालिक 45,000 डॉलर खर्च कर लाएगा प्राइवेट जेट से

Stranded DogStranded Dog
कोरोना की महामारी में एक ऐसा दौर था कि लोग अपने ही लोगों से नहीं मिल रहे थे। कुछ ने तो वायरस के डर से अपनों का अंतिम संस्‍कार तक नहीं किया। ऐसी कई खबरें आई जिनसे पता चला कि लंबे समय तक कोरोना से मरने वालों की डेडबॉडी अस्‍पतालों में रखी रही, लेकिन कोई उन्‍हें लेने नहीं गया।

लेकिन ऐसे में समय में जब कोई अपनों को पूछ नहीं रहा है, एक परिवार ऐसा भी जो दूसरे देश में फंसे अपने कुत्‍ते को लाने के लिए जेट का इस्‍तेमाल करने वाला है।

दरअसल, मुंचकिन नामक कुत्ता न्यूजीलैंड में फंस गया है, जो कोविड सीमा नियमों और उड़ान में व्यवधान के कारण ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट पर अपने मालिकों के घर की यात्रा नहीं कर पा रहा है।

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के एक दंपति ने क्रिसमस के मौके पर अपने फंसे कुत्ते को न्यूजीलैंड से घर ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लेने के लिए हजारों डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है।

मंचकिन का उसके मालिक ने इंडोनेशिया के बाली में पिल्ले के रूप में पाला-पोसा था। कपल का घर ऑस्ट्रेलिया के सनशाइन कोस्ट में हैं जहां फ्लाइट बाधित है। क्रिसमस के पहले मंचकिन को ऑस्ट्रेलिया से वापस लाया जाएगा।  
मालिक टैश कॉर्बिन ने कहा कि मंचकिन और उसके मंगेतर डेविड डेनेस से पांच महीने के अलगाव के बाद, उसने अपने कुत्ते और साथी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए 45,000 डॉलर (यूएस 32,000 $) की लागत वाला एक निजी जेट किराए पर लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमारे लिए वास्तव में एक बड़ी बात है। मैं चाहता हूं कि हम सब एक साथ रहें। फोटो: ट्विटर
ये भी पढ़ें
क्‍या च्यूइंग गम कम करेगा कोरोना वायरस का खतरा, क्‍या कहती है ये स्‍टडी