सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. attack on students outside school in Delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 12 दिसंबर 2021 (08:32 IST)

पूर्वी दिल्ली में स्कूल के बाहर परीक्षा देने आए छात्रों पर हमला, 4 छात्र घायल

Delhi
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में शनिवार को एक स्कूल के बाहर हुई लड़ाई में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्रों पर चाकू से हमला किया गया। एक घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
पुलिस के अनुसार, इनमें से 3 लड़कों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि चौथे लड़के को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
 
पांडव नगर थाने को पीसीआर कॉल आई कि कुछ स्कूली लड़कों में लड़ाई हो रही है और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 15 से 16 साल की उम्र के चार लड़कों पर धारदार वस्तु से हमला किया गया है।
 
चारों घायल छात्र त्रिलोकपुरी के सरकारी स्कूल के हैं और परीक्षा देने मयूर विहार फेस-2 पहुंचे थे जिनका शकरपुर के स्कूल के कुछ छात्रों से झगड़ा हो गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, आतंकवादी ढेर