Last Modified: गुरदासपुर ,
मंगलवार, 14 मार्च 2017 (08:34 IST)
गुरदासपुर में शिअद नेता की गोली मार कर हत्या
गुरदासपुर। शिरोमणि अकाली दल के जिला उपाध्यक्ष को जिले के फेउचीची गांव में एक सेवानिवृत्त कर्नल ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि शिअद नेता गुरबचन सिंह (80) चारा लेकर घर लौट रहे थे, तभी सेवानिवृत्त कर्नल सुरजीत सिंह फेरोचीची ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से उन्हें गोली मार दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहा। हत्या की वजह की जांच की जा रही है। आरोपी को कांग्रेस कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (भाषा)