हिमाचल में रूसी महिला से दुष्कर्म, आरोपी को भेजा 5 दिन की हिरासत में
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक रूसी महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में एक सिंगापुरी पर्यटक को गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते बताया कि मनाली में अपनी मां के साथ रह रही महिला ने रविवार को अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने शुक्रवार को उन्हें अपने कमरे में बुलाकर उनसे दुष्कर्म किया।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान अलेक्जेंडर ली जिया जून के रूप में हुई है। आरोपी को स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि महिला द्वारा मनाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद रविवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कुल्लू की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 सितंबर तक 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।(भाषा)