• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Roller Brigade, NGO, Anti drug campaign
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2017 (20:35 IST)

पंजाब में नशे से लड़ने उतरेगा 'बेलन ब्रिगेड'

पंजाब में नशे से लड़ने उतरेगा 'बेलन ब्रिगेड' - Roller Brigade, NGO, Anti drug campaign
चंडीगढ़। मादक पदार्थों की लत और नशीले पदार्थों के भयावह जाल के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रमुख रूप से उभरने के बाद 'बेलन ब्रिगेड' नामक एक एनजीओ इस सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए 'बेलन' को अपना प्रतीक चिन्ह बनाना चाहता है।
 
एनजीओ की प्रमुख अनिता शर्मा ने सोमवार को कहा, आज से हम स्वयं सेवकों के साथ बसों से प्रदेश के कोने-कोने की यात्रा करेंगे और चुनावों के दौरान लोगों को मादक पदार्थों की बुराई के प्रति जागरूक बनाएंगे। उन्होंने कहा, बेलन हमेशा से सभी घरों का हिस्सा रहा है और वह महिलाओं की शक्ति का प्रतीक है।
 
उन्होंने कहा, यह ऐसी वस्तु है जिसके साथ प्रत्येक महिला का दिन शुरू होता है। हम पंजाब में मादक पदार्थों की बुराई के खिलाफ लड़ने के लिए 'बेलन' को प्रतीक चिन्ह बनाना चाहते हैं। अनिता ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में परिवारों को प्रभावित करने वाली इस सामाजिक बुराई से वह लड़ना चाहती हैं।
 
उन्होंने बताया कि स्वयं सेविकाओं से भरी बस को लुधियाना से मादक पदार्थ पीड़ितों के परिवारों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंजाब में चार फरवरी को मतदान होना है। (भाषा)