वाड्रा और उनकी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज हो : सोमैया
जयपुर। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बीकानेर में भूमि सौदे में कथित अनियमितता के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों और उनके एजेंटों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का एक मामला दर्ज करने की मांग की है।
संसद की ऊर्जा कमेटी के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक, बीकानेर कलेक्टर, बीकानेर पुलिस अधीक्षक और प्रवर्तन निदेशालय को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वाड्रा समूह की कंपनियों और उनके एजेंटों के खिलाफ आपराधिक साजिश का एक मामला दर्ज किया जाए।
सोमैया ने गुरुवार को कहा कि बीकानेर कलेक्टर और बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने अपनी आरंभिक जांच में माना है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर वाड्रा के प्रतिनिधि ने (स्काई लाइट कंपनी ने) बीकानेर में किसानों की भूमि की खरीद की है। कलेक्टर ने अपनी प्रारंभिक जांच के बाद भूमि से कब्जा ले लिया है और पुलिस ने भी इस मामले में लोगों को गिरफ्तार किया है। यह भूमि किसानों की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि वाड्रा की कंपनी ने सौर ऊर्जा के लिए फर्जी दस्तावेज के आधार पर भूमि की खरीद की लेकिन बाद में इस भूमि को मुंबई की एक कंपनी को साढ़े 5 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। क्या यह पैसा वाड्रा का कालाधन था जिसे सफेद किया गया?
सोमैया ने कहा कि कलेक्टर और पुलिस की आरंभिक जांच में फर्जी दस्तावेज के आधार पर भूमि की खरीद होना पाया गया है। यह आपराधिक षड्यंत्र का मामला बनता है। पुलिस और कलेक्टर ने जांच का पहला चरण तो पूरा कर लिया है, लेकिन अगले चरण पर जांच नहीं हो रही है। ऐसे में कलेक्टर और सरकार इस प्रकरण की जांच में तेजी लाकर आपराधिक षड्यंत्र रचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करे।
सोमैया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय में इस मामले की जांच की जो शुरुआत की उसका स्वागत किया जाना चाहिए। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने गुरुवार को बातचीत करते हुए कहा कि बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी द्वारा खरीद की गई भूमि की जांच अभी कलेक्टर स्तर पर चल रहीं है। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि किरीट सोमैया ने ही सबसे पहले वर्ष 2012-2013 में यह मामला उजागर किया था। (भाषा)