• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. robbery at bjp leader sonali phogat house says haryana police
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (17:18 IST)

सोनाली फोगाट के घर चोरी, रिवॉल्वर और ज्वेलरी समेत इन चीजों पर किया हाथ साफ

सोनाली फोगाट के घर चोरी, रिवॉल्वर और ज्वेलरी समेत इन चीजों पर किया हाथ साफ - robbery at bjp leader sonali phogat house says haryana police
हिसार। हरियाणा के हिसार में भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर से आभूषण, लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 लाख रुपए और अन्य बेशकीमती चीजों की चोरी हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फोगाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की कि जब वे चंडीगढ़ में थीं तब उनके घर में यह चोरी हुई।
 
पुलिस के अनुसार वैसे तो घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन चोर डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर ले गए जिसमें फुटेज था। एचटीएम थाना प्रभारी सुखजीत ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
 
पुलिस के अनुसार फोगाट ने शिकायत में कहा है कि वे 9 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ चली गई थीं और जब 15 को लौटीं तब ताले टूटे हुए थे। पुलिस के अनुसार सोने और चांदी का सामान, चांदी का एक घड़ा, 10 लाख नकद, आभूषण, .22 बोर की लाईसेंसशुदा पिस्तौल और 8 कारतूस घर से गायब थे।
 
फोगाट ने 2019 में आदमपुर से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और वे हरियाणा के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नेाई से हार गई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी में 95 रुपए की तेजी