मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Theft in temple in Firozabad UP
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (15:39 IST)

यूपी के फिरोजाबाद में मंदिर में चोरी, साधु का शव भी मिला

यूपी के फिरोजाबाद में मंदिर में चोरी, साधु का शव भी मिला - Theft in temple in Firozabad UP
फिरोजाबाद (यूपी)। नगर के थाना कोतवाली उत्तर में स्थित गोपाल आश्रम मंदिर से गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने गुल्लक में रखी नकदी चुरा ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो मंदिर परिसर में बने एक कमरे में वर्षों से रह रहे साधु का शव भी मिला।
पुलिस अधीक्षक नगर एमसी मिश्रा ने बताया कि गोपाल आश्रम मंदिर की गुल्लक से अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी चुरा ले गए। मंदिर परिसर में सीसीटीवी न होने के कारण आसपास लगे कैमरों से पड़ताल की जा रही है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी के फुटेज में 2 नकाबपोश युवक दिख रहे हैं व उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
 

उन्होंने बताया कि पुलिस की पड़ताल के दौरान मंदिर के एक कमरे से 70 वर्षीय साधु दीनदयाल का शव मिला है। वहां पीने के लिए दूध रखा हुआ है। पुलिस पहली नजर में इसे बीमारी और उम्र के कारण हुई मौत मान रही है। अधिकारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
करनाल में विवाद के बाद मोटरसाइकलों में लगाई आग, 2 आरोपी गिरफ्तार