गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. river balrampur death of brothers
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (19:39 IST)

नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

river
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। बलरामपुर जिले की एक नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत हो गई है। बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के नावाडीह गांव के करीब चानन नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों विनय (10), प्रियांशु (सात) और रंजीत (सात) की मृत्यु हो गई है। विनय और प्रियांशु सगे भाई हैं।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज करीब 11 बजे तीनों बच्चे नदी में नहाने गए थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। बाद में जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब वह नदी के करीब पहुंचे और बच्चों की खोज शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि वह छोटे बच्चों को नदी में अकेले न जाने दें जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट : यूपी के 7 मंत्री, इन सांसदों ने ली शपथ