मोबाइल कंपनी रिंगिंग बेल्स के एमडी, निदेशक को जमानत मिली
इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नोएडा स्थित मोबाइल फोन कंपनी ‘रिंगिंग बेल्स’ के प्रबंध निदेशक और एक निदेशक को बुधवार को जमानत दे दी। यह कंपनी ‘फ्रीडम 251’ के लांच को लेकर सुर्खियों में आई थी जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया गया था।
न्यायमूर्ति पंकज नकवी की एकल पीठ ने कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल और निदेशक सुमीत कुमार को जमानत दे दी। गाजियाबाद स्थित कंपनी आयाम एंटरप्राइजेज द्वारा सिहानीगेट पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराए जाने के संबंध में रिंगिंग बेल्स के ये दोनों अधिकारी पिछले कुछ महीने से जेल में बंद रहे हैं।
उस एफआईआर में शिकायतकर्ता कंपनी ने आरोप लगाया था कि उसने ‘फ्रीडम 251’ के लिए 30 लाख रुपए का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसने बाद में पाया कि ये उत्पाद कीमत के लायक नहीं थे और कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद आरोपी द्वारा बकाया 16 लाख रुपए वापस नहीं किए गए। (भाषा)