• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Revoting on 38 polling stations in Srinagar
Written By
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (10:42 IST)

श्रीनगर के 38 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान...

श्रीनगर के 38 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान... - Revoting on 38 polling stations in Srinagar
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के 38 मतदान केंद्रों पर गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान शुरू हो गया। इन मतदान केंद्रों पर रविवार नौ अप्रैल को मतदान के दौरान हिंसा हुई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा।
 
ये सभी मतदान केंद्र मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित हैं और रविवार को हिंसा से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इस दिन हुई गोलीबारी में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए थे जिनमें से सात की मौत बडगाम जिले में हुई थी। यह गोलीबारी उन इलाकों में हुई थी जहां चुनाव आयोग ने मंगलवार को पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है।
 
जिन इलाकों में मतदान हो रहा है उन्हें छोड़ कर पूरे बडगाम जिले में जिला प्रशासन ने आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जाएंगे अफगानिस्तान