• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, suicide, Jalandhar police, hanging
Written By
Last Modified: जालंधर , सोमवार, 20 जून 2016 (23:36 IST)

बेटी को बाहर भेज कर मां ने की आत्महत्या

Regional News
जालंधर। जालंधर में सोमवार सुबह एक महिला ने पति के काम पर जाने के बाद अपनी बेटी को बाहर भेज दिया और बाद में घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मरने वाली महिला की सास तथा जेठानी को नामजद किया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के राजा गार्डन इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाली महिला की पहचान रजनी (35) के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि निजी बैंक में काम करने वाले महिला के पति ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और रजनी के मायके वालों को इसकी सूचना दी। रजनी के माता-पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके पति को छोड़ दिया और मामले में उसकी सास तथा जेठानी को संबंधित धाराओं के अधीन नामजद किया गया है।
 
पुलिस ने मरने वाली महिला के परिजनों के हवाले से बताया कि उसने अपने सास और जेठानी के तानों से तंग आकर यह कदम उठाया है। आज सुबह पति के काम पर जाने के बाद रजनी ने बेटी को बाहर खेलने के लिए भेज दिया और पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सचिन का BMW कार मामले का हाईकोर्ट में हुआ निबटान