• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, Pakistani border, Heroin 130 million
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (00:08 IST)

पाक सीमा से 130 करोड़ की हेरोईन बरामद, दो गिरफ्तार

पाक सीमा से 130 करोड़ की हेरोईन बरामद, दो गिरफ्तार - Regional News, Pakistani border, Heroin 130 million
जालंधर। पंजाब में पाकिस्तान सीमा पर दो अलग-अलग स्थानो से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 26 पैकेट हेरोईन के अलावा पिस्तौल, मैग्जीन और कारतूस बरामद किए हैं। बरामद नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 130 करोड़ रुपए आंकी गयी है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल ने बताया कि गुरदासपुर सेक्टर के शाहपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानो ने सीमा सुरक्षा घेरा के पास संदिग्ध आवाज सुनने के बाद तत्काल तलाशी अभियान चलाया जहां उन्हें एक प्लास्टिक पाइप मिला।
 
अधिकारी ने बताया कि उसमें से 25 पैकेट हेरोईन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैग्जीन, छह कारतूस एक पाकिस्तानी मोबाइल तथा दो सिम कार्ड बरामद किया। बरामद प्रत्येक पैकेट का वजन एक-एक किलो है।
 
महानिरीक्षक ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में बुधवार की शाम अमृतसर सेक्टर के फतेहपुर सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा गेट पर एक ट्रैक्टर की जांच और तलाशी के दौरान एक किलो हेरोईन बरामद की। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैक्टर चालक सुखदेव सिंह तथा उस पर बैठे दिलबाग सिंह को जवानों ने पकड़ लिया है। दोनों अमृतसर जिले के रहने वाले हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ का वजन 26 किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 130 करोड रुपये आंकी गयी है। गौरतलब है कि पंजाब में पाक सीमा से बल के जवानों ने इस साल अब तक 197 किलो से कुछ कम हेरोईन बरामद करने में सफलता पाई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी हाईस्कूल में गोलीबारी, छात्रा की मौत