कार चालक ने किया एटीएम क्षतिग्रस्त
बड़वानी। 'विमुद्रीकरण' के दौर में बीती रात एक लापरवाह कार चालक ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक एटीएम को क्षतिग्रस्त करने के साथ एक बुजुर्ग को घायल कर दिया। घटना के बाद एटीएम बंद कर दिए जाने से नागरिकों की परेशानी में इजाफा हो गया।
बड़वानी थाना पुलिस के अनुसार बीती रात 12.30 बजे कार चालक गंधावल निवासी लोकेश मालवीय ने एलआईसी कार्यालय के समीप एक ठेले को टक्कर मारने के बाद वहां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि घटना में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड किसी तरह बच गया। इसके बाद चालक ने कार रिवर्स करने के चक्कर में फुटपाथ पर सो रहे एक बुजुर्ग को भी घायल कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।
बैंक के शाखा प्रबंधक आरडी अंकिल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीमा कंपनी द्वारा एटीएम के नुकसान का आकलन होने तक उसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केवल कैबिन क्षतिग्रस्त हुआ है और अंदर की दोनों मशीनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके शुक्रवार शाम तक आरंभ हो जाने की संभावना है। घटना के चलते राशि आहरित करने आए उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा। (वार्ता)