सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, bomb blast, court complex
Written By
Last Modified: कोल्लम , बुधवार, 15 जून 2016 (17:19 IST)

अदालत परिसर में बम विस्फोट, एक घायल

Regional News
कोल्लम। केरल के कोल्लम की कलेक्टोरेट-सह-जिला अदालत में रखे गए संदिग्ध देशी 'स्टील बम' में विस्फोट होने से 61 साल का एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, निकट के कुंदरा इलाके का निवासी साबू राज्य श्रम विभाग की एक जीप के निकट खड़ा था उसी वक्त विस्फोट हुआ। वह एक मामले के संदर्भ में अदालत में आया था।
 
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट 'स्टील बम' (स्टील पाइप में पैक विस्फोटक) से हुआ जिसे वहां खड़े वाहन के नीचे रखा गया था। विस्फोट में वाहन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। साबू की आंख और नाक पर चोट आई है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस को संदेह है कि बम जीप के नीचे जानबूझकर रखा गया था ताकि उससे डर पैदा किया जा सके। बम निरोधक और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, मौके से जिलेटिन की छड़ें और 17 बैट्रियां बरामद की गईं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रदेश और क्षेत्र का विकास एकमात्र लक्ष्य-विवेक तन्खा