बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Reet exam level 2 canceled in Rajasthan, CM Gehlot announced
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (17:58 IST)

REET Exam : राजस्थान में रीट परीक्षा लेवल 2 निरस्त, CM गहलोत ने की घोषणा

Reet Exam Level 2
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लेवल-2 को निरस्त करने की घोषणा की।राज्य सरकार जल्द ही रद्द परीक्षा को फिर से आयोजित करने का कार्यक्रम घोषित करेगी।

गहलोत की ओर से आज यहां आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि जनता माई बाप है। रीट लेवल परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाएगी।

गहलोत ने बताया कि पहले रीट भर्ती में पदों की संख्या 32 हजार थी। अब तीस हजार और बढ़ाकर कुल 62 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही रद्द परीक्षा को फिर से आयोजित करने का कार्यक्रम घोषित करेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र कर महंगाई पर दिया जवाब, कहा- जब सरकार में थे, तब चिंता क्यों नहीं हुई?