गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night curfew ends in Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (14:03 IST)

राजस्थान में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त, खुल सकेंगे धार्मिक स्थल

coronavirus
जयपुर। राजस्थान सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर लागू की गई पाबंदियों में ढील देते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य में धार्मिक स्थल अब अपने समयानुसार खुल सकेंगे जबकि वैवाहिक आयोजनों में 250 लोग शामिल हो सकेंगे।

राजस्थान के गृह विभाग ने महामारी के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों को संशोधित करते हुए यह ढील दी है। ये आदेश शनिवार से प्रभावी होंगे। इसके तहत राज्य में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद संबंधी, शिक्षण, सांस्कृतिक व धार्मिक समारोह में अब अधिकतम 250 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। पहले यह संख्या 100 थी। विवाह समारोह में भी अब इतनी ही संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं।

प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक लगाया गया कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा सकेगा। इस दौरान फूलमाला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने की अनुमति होगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 8073 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 59,513 मरीज उपचाराधीन हैं।(भाषा)