नाबालिग लड़की बलात्कार से हुई गर्भवती
मुजफ्फरनगर। एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बार-बार दुष्कर्म की वजह से उसके गर्भवती होने की घटना की शिकायत मिलने के बाद दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किशोरी के माता-पिता को घटना के बारे में काफी समय बाद पता चला कि वह तीन महीने से गभर्वती है।
पुलिस के मुताबिक, किशोरी के माता-पिता को घटना के बारे में काफी समय बाद पता चला कि वह तीन महीने से गभर्वती है। लड़की के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
सर्किल अधिकारी तेजवीर सिंह के मुताबिक, बलात्कार, आपराधिक धोखाधड़ी और बच्चों से यौन उत्पीड़न (पॉस्को) के तहत दो युवकों बिलाल और मेहरबान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि अभी दोनों आरोपी फरार है।
लड़की के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी युवक पिछले पांच महीने से उसकी बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में लड़की को दुष्कर्म की किसी को सूचना देने पर गंभीर दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। इस बीच गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एहतियाती तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। (भाषा)