रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rana couple appeared in special court
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (15:26 IST)

हनुमान चालीसा विवाद में राणा दंपति विशेष अदालत में पेश हुए, सुनवाई 27 जून तक के लिए स्थगित

Navneet Rana
मुंबई। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा हनुमान चालीसा पाठ से जुड़े मामले में जमानत रद्द करने के अनुरोध वाली मुंबई पुलिस की याचिका के संबंध में यहां बुधवार को विशेष अदालत में पेश हुए।
 
पुलिस ने राणा दंपति को 23 अप्रैल को मुंबई में गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वे उपनगर बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए थे। इसके बाद राणा दंपति के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
 
विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने 5 मई को राणा दंपति को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी जिसमें उन्हें मीडिया को मामले से संबंधित कोई बयान नहीं देना शामिल है। न्यायाधीश ने यह भी कहा था कि अगर दंपति दोबारा ऐसे अपराध करते हैं तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।
 
पुलिस ने 9 मई को विशेष अदालत का रुख करते हुए अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत तथा उसी जिले से निर्दलीय विधायक रवि राणा की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्होंने जमानत की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन किया था।
 
इसके बाद दंपति ने पुलिस की याचिका पर संयुक्त जवाब दाखिल किया और कहा कि उन्होंने न तो पुलिस की जांच में कोई हस्तक्षेप किया और न ही सार्वजनिक तौर पर मामले से संबंधित कोई बयान दिया। विशेष अदालत ने बुधवार को पुलिस की याचिका पर सुनवाई 27 जून के लिए स्थगित कर दी।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
आपमें कोरोना से लड़ने की कितनी इम्युनिटी है ? पता लगाएगी ये टेस्ट किट