मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan parents and daughter died due to drowning due to selfie
Written By
Last Updated : रविवार, 2 अगस्त 2020 (19:45 IST)

राजस्थान : सेल्फी ने ली एक ही परिवार के 3 लोगों की जान, बेटी और माता-पिता की डूबने से मौत

राजस्थान : सेल्फी ने ली एक ही परिवार के 3 लोगों की जान, बेटी और माता-पिता की डूबने से मौत - rajasthan parents and daughter died due to drowning due to selfie
जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बांध के पास सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से बांध में गिरी बेटी को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता की भी मौत हो गई। 
 
थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि गलवा बांध के पास सीमेंट के बने रैंप की ढलान पर सेल्फी लेने के दौरान एक लड़की का पांव फिसल जाने से वह बांध में गिर गई। उसे बचाने के लिए पिता और मां भी बांध में कूद गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि बांध के पास दंपति की स्कूटी, दो मोबाइल, मास्क और चप्पलें मिली हैं। मृतकों की पहचान मानसिंह नरुका (45), उनकी पत्नी संजू कंवर (43) और पुत्री लविता उर्फ तनू (17) के रूप में की गई है।  उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Ayodhya Ram temple : 5 सदी का इंतजार 5 अगस्त को होगा पूरा, जानिए संपूर्ण इतिहास