बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people drowned in Palghar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (17:09 IST)

महाराष्ट्र : पालघर में 5 लोगों की डूबने से मौत, जल प्रपात पर ले रहे थे सेल्फी

Palghar
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में जवहर कस्बे के कलमांड्वी जल प्रपात पर सेल्फी लेने की कोशिश में 5 लोगों की मौत डूबने से हो गई। राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के एक दल ने शाम में शवों को बाहर निकाला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में हुई। 13 लोगों का एक समूह जवहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित जल प्रपात देखने गया था।

उन्होंने बताया कि 2 लोग सेल्फी ले रहे थे, तभी वे फिसलकर झरने में गिर गए। इसके बाद 3 अन्य उन्हें बचाने की कोशिश में डूब गए। कुल 5 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के एक दल ने शाम में शवों को बाहर निकाला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में ट्रेन-बस की टक्कर में 29 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर पाकिस्तानी सिख श्रद्धालु